लातेहार:भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए एसपी प्रशांत आनंद ने विशेष जांच दल का गठन कर दिया है. एसपी का दावा है कि जांच पूरी वैज्ञानिक पद्धति से होगी और इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.
एसपी प्रशांत आनंद का बयान वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही है जांच
एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि एसआईटी की टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी जांच में लगाया गया है. हत्या के बाद पुलिस को जो साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर पुलिस वैज्ञानिक पद्धति से जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुसासा करने में पुलिस सफल रहेगी.
ये भी पढ़ें-धोनी का लकी नंबर 7, लेकिन किसी और नंबर ने दिलाई माही को पहचान और देश को ट्रॉफी
रविवार को हुई थी भाजपा नेता की हत्या
बता दें कि भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्या जिस स्थान पर हुई थी वह स्थान बरवाडीह थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में अपराधियों की ओर से बेखौफ होकर घटना को अंजाम देना और वहां से फरार हो जाना, पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. जयवर्धन सिंह की हत्या के बाद पूरे जिले में भय का माहौल बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुसासा कर देगी.