झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार - लातेहार न्यूज

लातेहार में अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा हुआ(Inter district thieves gang busted in Latehar) है. यह गिरोह लातेहार समेत अन्य जिलों में वारदात को अंजाम देता था. इन चोरों क पास से पुलिस ने चोरी के सामान समेत अन्य चीजें बरामद की है.

Inter district thieves gang busted in Latehar
लातेहार में अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Jan 5, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 6:24 PM IST

देखें पूरी खबर

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया(Inter district thieves gang busted in Latehar) है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल सभी चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चोरों के द्वारा लातेहार के अलावे झारखंड के कई जिलों में इन दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ेंः लातेहार में दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर लातेहार पुलिस को मिली सफलता

चोर गिरोह का खुलासाःदरअसल लातेहार जिले के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी इन दिनों एक चोर गिरोह के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सबसे अधिक चोरी की घटना जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टाफ के घरों में हो रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ दीलू लोहरा, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ करवाई. एसआईटी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों में महुआडांड़ निवासी अनूप कुजुर, छिपादोहर निवासी उपेंद्र सिंह, मैक्लुस्कीगंज निवासी मौसम अंसारी तथा विष्णु मेहता शामिल है.


चोरी के सामान बरामदःएसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर चोरी किए गए सामानों को भी बरामद किया. बरामद सामानों में तीन मोटरसाइकिल, एक साइकिल, एक लैपटॉप, एक टैब, एक इनवर्टर, 19 मोबाइल समेत कुछ जेवरात भी शामिल हैं. इन चोरों ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि लातेहार जिले के अलावे रांची, पलामू समेत अन्य जिलों में भी इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.


18 साल की उम्र में कुख्यात चोर बन गया मौसम अंसारीःमैक्लुस्कीगंज निवासी मौसम अंसारी मात्र 18 वर्ष का है. परंतु यह कुख्यात चोर बन गया है. अकेले खलारी थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस के द्वारा इसे जिलाबदर अर्थात तड़ीपार करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है.



इनकी भूमिका रही सराहनीयःचोरों की गिरफ्तारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीलू लोहरा, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता, पंचरत्न राय यादव, अजय दास, रोहित कुमार महतो, नारायण यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Last Updated : Jan 5, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details