लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया(Inter district thieves gang busted in Latehar) है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल सभी चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चोरों के द्वारा लातेहार के अलावे झारखंड के कई जिलों में इन दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः लातेहार में दो किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर लातेहार पुलिस को मिली सफलता
चोर गिरोह का खुलासाःदरअसल लातेहार जिले के अलावा आसपास के दूसरे जिलों में भी इन दिनों एक चोर गिरोह के द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. सबसे अधिक चोरी की घटना जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टाफ के घरों में हो रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ दीलू लोहरा, थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह और सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ करवाई. एसआईटी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल दो अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोरों में महुआडांड़ निवासी अनूप कुजुर, छिपादोहर निवासी उपेंद्र सिंह, मैक्लुस्कीगंज निवासी मौसम अंसारी तथा विष्णु मेहता शामिल है.