झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में नक्सलियों का उत्पात, लेवी नहीं देने पर दो JCB  में लगाई आग - लातेहार न्यूज

लातेहार में निर्माणाधीन तालाब में खड़े 2 जेसीबी मशीनों को नक्सलियों ने फूंक दिया. वे तालाब निर्माण को लेकर लगातार लेवी की मांग कर रहे थे. लेवी ना मिलने के बाद उन्होंने  वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत है.

जेसीबी मशीनों में लगाई आग

By

Published : Jun 25, 2019, 7:56 PM IST

लातेहारः मंगलवार को लातेहार सदर थाना क्षेत्र के कुदाग गांव में तालाब निर्माण में लगे 2 जेसीबी मशीनों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों की इस करतूत के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

जानकारी के अनुसार, कुदाग में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा तालाब निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. लेवी की मांग को लेकर दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंचे और काम करने से रोक दिया. इसके बाद उन्होंने जेसीबी के ड्राइवरों को मारपीट कर भगा दिया और दोनों जेसीबी में डीजल छिड़ककर आग लगा दी. स्थानीय ग्रामीण मनोहर उरांव ने बताया कि जेसीबी का चक्का फटा, जिसकी आवाज आने पर उन लोगों को घटना का पता चला. हालांकि गांव के अन्य ग्रामीणों ने कुछ भी बताने से इंकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details