लातेहार:कोरोना की वजह से राज्य में सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. ऐसे में लोगों के कामकाज और व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों की अब पहले से ज्यादा परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि अचानक से महंगाई भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़े-झारखंड में 18+ वालों को 1 मई से कोरोना का टीका लगने पर संशय, कंपनियों ने खड़े किए हाथ
अचानक बढ़ी महंगाई
कोरोना काल के बाद अब आम आदमी महंगाई की मार से भी परेशान है. इस समय लगभग हर चीज की कीमत पिछले 1 महीने की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गई है. कीमत बढ़ने के कारण लोगों के थाली से पौष्टिक आहार गायब हो रहे हैं.
फलों की कीमत में भारी उछाल
कोरोना वायरस को लेकर इस समय लोग अपने शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता विकसित करने के लिए फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहते हैं. जिस प्रकार फलों की कीमत में भारी उछाल आई है, उसकी वजह से गरीबों के लिए फल खाना एक सपना हो गया है. पिछले 15 दिनों के अंदर फलों की कीमत में 30 से लेकर 130 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. स्थानीय निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि फलों की कीमत में इतनी उछाल आई है, जिससे लोग फल नहीं खरीद पा रहे हैं. स्थानीय निवासी रवि कांत पासवान ने बताया कि फल हो या दूसरे खाद्य पदार्थ सभी की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है.