झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अब गांव में ही मिलेगी बेहतर इलाज की सुविधा, वेलनेस हेल्थ सेंटर का उद्घाटन - ईटीवी झारखंड न्यूज

लातेहार पिछड़ा और उग्रवाद प्रभावित जिला है, ऐसे में यहां वेलनेस हेल्थ सेंटर की सुविधा युक्त अस्पताल खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. राज्य सरकार की यह एक बेहतर पहल है.

वेलनेस हेल्थ सेंटर का उद्धाटन

By

Published : Aug 5, 2019, 7:09 PM IST

लातेहार: जिला में सदर प्रखंड के सुदूरवर्ती नवागढ़ पंचायत मुख्यालय में वेलनेस हेल्थ सेंटर का उद्घाटन हुआ. विधायक हरि कृष्ण सिंह ने वेलनेस हेल्थ सेंटर के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को बधाई भी दी.

देखें पूरी खबर

लातेहार जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर नवागढ़ पंचायत है. इस गांव के आसपास घनी आबादी है. जहां पहले बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी होती थी, लेकिन इस वेलनेस हेल्थ सेंटर के उद्घाटन के बाद लोगों को बहुत फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें:-बिना शिक्षक के चल रहा है हाई स्कूल, यहां खुद बच्चे 'टीचर' बन, करते हैं पढ़ाई

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामदेव सिंह ने कहा कि इस केंद्र के बन जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि लगभग 20 किलोमीटर तक के सभी गांव के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी. वहीं, सीएस डॉक्टर एसपी शर्मा ने बताया कि इस सेंटर में उन लोगों का भी इलाज होगा, जो पहले संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि यहां कैंसर जैसे रोगों की भी जांच की जाएगी और संबंधित रोगियों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details