लातेहार: जिले में प्रमंडलस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक प्रकाश राम ने किया. जिसमें लातेहार के अलावा पलामू और गढ़वा जिले के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पूरे दो दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को पलामू प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. बता दें कि 8 अगस्त से राजधानी रांची में प्रतियोगिता का आवेदन किया जाएगा.