लातेहारः जिले में भले ही नक्सलियों की जड़ें अब कमजोर हो गई हों, लेकिन नक्सली अभी भी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के फिराक में लगे रहते हैं. इसी क्रम में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए गारू थाना क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती कुकू जंगल में अतिशक्तिशाली आईईडी छुपा रखा था, लेकिन समय रहते हुए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें-Naxalite Violence in Netarhat: नेतरहाट में नक्सली हमला, ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या
कुकू जंगल से बरामद हुआ शक्तिशाली आईईडी बमः दरअसल, सीआरपीएफ 112 बटालियन के जवान गारू थाना क्षेत्र के कुकू जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे. इस दौरान जवानों ने एक पेड़ के नीचे कुछ तार लगा हुआ देखा. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तार की निशानदेही पर मिट्टी को हटाया तो वहां अतिशक्तिशाली आईईडी बम लगा हुआ देखा. इसकी सूचना जवानों ने वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बम निरोधक दस्ता ने जंगल में ही बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया. बताया जाता है कि यह बम लगभग 35 से 40 किलो ग्राम वजन का था. यदि नक्सलियों का मंसूबा सफल हो जाता तो सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था.
चलाया गया सघन छापामारी अभियान, बरामद हुए कई अन्य सामानःबम को निष्क्रिय करने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जंगल में सघन छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी में लगभग 150 मीटर कोडेक्स वायर, लगभग 80 फीट सेफ्टी फ्यूज, आठ प्रेशर सीरीज मेकैनिज्म समेत अन्य सामग्री बरामद हुए. सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में सर्च अभियान जारी है. संभावना जताई जा रही है कि अभी और आईईडी बम बरामद हो सकते हैं.
कभी नक्सलियों का गढ़ था कुकू जंगलःज्ञात हो कि गारू थाना क्षेत्र का कुकू जंगल कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. भाकपा माओवादी के नक्सली इस इलाके से पूरे क्षेत्र में अपना साम्राज्य चलाते थे. दिन के उजाले में भी नक्सलियों का दस्ता इस इलाके में बेखौफ चहलकदमी करते दिख जाता था, लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा जब से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की गई, तब से धीरे-धीरे यह इलाका नक्सलियों के चंगुल से मुक्त होता गया. एसपी अंजनी अंजन की पदस्थापना के बाद तो इस इलाके से नक्सलियों के पांव लगभग उखड़ गए.
लातेहार के कुकू जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारीः अपनी उपस्थिति दर्ज कराने तथा इलाके में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए नक्सली आए दिन इसी प्रकार के कार्य करते रहते हैं. हालांकि पुलिस के जवानों और सुरक्षाबलों के सजगता के कारण नक्सलियों के मंसूबे असफल हो जाते हैं. बूढ़ापहाड़ का इलाका नक्सल मुक्त बनाने के बाद पुलिस अब आसपास के बचे हुए इलाके को भी नक्सलियों से मुक्त कराने की योजना पर काम कर रही है. इसी के तहत इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन चलाया जा रहा है.