जामताड़ा/लातेहार: राज्यभर में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत जामताड़ा और लातेहार में भी अभियान चलाया गया. मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया, और वोटिंग की अपील की गई.
मानव श्रृंखला बनाकर मतदान की अपील जामताड़ा में 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई
शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन द्वारा जागो जामताड़ा के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को शहर में 10 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. जिसमें पुरुष, महिलाएं और स्कूली बच्चों ने पोस्टर के साथ भाग लिया और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.
मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले सभी लोगों ने मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक किया. इस मानव श्रृंखला में जिले के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले के तमाम अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी भाग लिया.
उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान शतप्रतिशत हो इसे लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मानव श्रृंखला लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें.
लातेहार में भी बनाई गई मानव श्रृंखला
लातेहार जिला उग्रवाद प्रभावित जिला है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत काफी कम होता है. ऐसे में लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर उनके कर्तव्य को बताने के लिए मानव श्रृंखला बनायी गयी. इसमें लातेहार के शहरी क्षेत्र के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग और स्कूली बच्चे शामिल हुए.
डीसी राजीव कुमार खुद इस मानव श्रृंखला में शामिल हुए. डीसी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जिला प्रशासन आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि 29 अप्रैल को अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर डालें.
वहीं कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान प्रत्येक व्यस्क का पहला कर्तव्य होता है. इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार की मानव श्रृंखला बनाई गई है.