झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होटल व्यवसायी का अपहरण, फिरौती की मांग - लातेहार में अपहरण की खबरें

लातेहार में बालूमाथ थाना इलाके के सीसीएल मगध कोल परियोजना के पास से होटल संचालक का अपहरण कर लिया गया है. परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अपराधियों ने व्यवसायी को छोड़ने के लिए एक लाख रुपये की मांग की है.

hotel businessman kidnapped in latehar
होटल संचालक का अपहरण

By

Published : Nov 5, 2020, 1:43 AM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में स्थित सीसीएल की मगध कोल परियोजना के पास होटल चलाने वाले युवक लक्ष्मी साहू का अपहरण होने की शिकायत परिजनों ने की है. परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ता उनसे फिरौती ग्रुप में एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं

लक्ष्मी साहू चतरा जिले के टंडवा के रहने वाला है और मगध कोल परियोजना में होटल का व्यवसाय करता है. मंगलवार को वो अपने घर वापस नहीं गए. वहीं उसका फोन भी नहीं लग रहा था. इससे परेशान होकर उनके परिजन बुधवार को मगध कोल परियोजना स्थित उनके होटल पर उनका पता लगाने गए लेकिन होटल बंद था. आसपास के लोगों ने भी उनके संबंध में कुछ भी बताने से असमर्थता जताई. इसी बीच बुधवार की दोपहर अपहृत की पत्नी के मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर लक्ष्मी साहू के अपहरण होने की खबर दी और फिरौती के रूप में एक लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद लक्ष्मी साहू का मोबाइल बंद हो गया.

इसे भी पढ़ें- लाखों मुश्किलों को धता बता किसान फूलचंद बने आत्मनिर्भर, बेटे को बनाया इंजीनियर


परिजनों ने दी थाने में आवेदन
अपहरण की जानकारी मिलने के बाद लक्ष्मी साहू के परिजन थाना पहुंचे और आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर लक्ष्मी साहू का अपहरण करने का आरोप लगाया. इधर पुलिस परिजनों के आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इलाके में अपहरण की घटना काफी दिनों के बाद होने से लोगों में भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details