लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र में स्थित सीसीएल की मगध कोल परियोजना के पास होटल चलाने वाले युवक लक्ष्मी साहू का अपहरण होने की शिकायत परिजनों ने की है. परिजनों का आरोप है कि अपहरणकर्ता उनसे फिरौती ग्रुप में एक लाख रुपए की मांग कर रहे हैं
लक्ष्मी साहू चतरा जिले के टंडवा के रहने वाला है और मगध कोल परियोजना में होटल का व्यवसाय करता है. मंगलवार को वो अपने घर वापस नहीं गए. वहीं उसका फोन भी नहीं लग रहा था. इससे परेशान होकर उनके परिजन बुधवार को मगध कोल परियोजना स्थित उनके होटल पर उनका पता लगाने गए लेकिन होटल बंद था. आसपास के लोगों ने भी उनके संबंध में कुछ भी बताने से असमर्थता जताई. इसी बीच बुधवार की दोपहर अपहृत की पत्नी के मोबाइल पर अपराधियों ने फोन कर लक्ष्मी साहू के अपहरण होने की खबर दी और फिरौती के रूप में एक लाख रुपए की मांग की, जिसके बाद लक्ष्मी साहू का मोबाइल बंद हो गया.