झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM के बदलाव यात्रा में मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन, रघुवर दास को बताया खूनी भेड़िया - Hemant Soren in Latehar

लातेहार में झामुमो के बदलाव यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर आग उगला. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को खूनी भेड़िया और चूहा बताते हुए कहा कि वो राज्य का विकास कभी नहीं होने देंगे.

लातेहार बदलाव यात्रा में हेमंत सोरेन

By

Published : Sep 19, 2019, 10:59 PM IST

लातेहार:झारखंड आगामी चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. जहां बीजेपी जन-आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से प्रदेश में प्रचार के लिए दौरा कर रही है, वहीं झामुमो बदलाव यात्रा कर जनता से रूबरू हो रही है. इसी क्रम में झामुमो का बदलाव यात्रा गुरुवार को लातेहार पहुंचा.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास को बताया खूनी भेड़िया
बदलाव यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर जिला स्टेडियम के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रघुवर दास के खिलाफ जमकर बोले. उन्होंने रघुवर दास को खूनी भेड़िया और चूहा बताते हुए कहा कि रघुवर दास छत्तीसगढ़ का चूहा है जो झारखंड की जनता का कभी विकास नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस का हाथ छोड़, डॉक्टर अजय कुमार ने AAP का झाडू़ थामा

भाजपा लालच देकर लेती है वोट
हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो लालच देकर वोट लेती है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास साड़ी का टेंडर निकाले हैं. चुनाव से पहले साड़ी बांटकर लोगों का वोट लेते हैं परंतु वोट मिलने के बाद वे 5 साल तक जनता का खून सिरिंज से निकालते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक का विकास नहीं होने देगी. सरकार जनता का हक बंदूक के बल पर छिन लेगी.

मीडिया की ना सुने
कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने लोगों से मीडिया पर भरोसा न करने की भी अपिल की. उन्होंने कहा कि आजकल मीडिया में सरकार के खूब प्रचार हो रहे हैं. इसका कारण यह है कि सरकार ने पत्रकारों को कह रखा है कि सरकार का गुणगान करें और पैसे ले. रघुवर दास ने मीडिया वालों को पैसे देकर खरीद लिया है. इसलिए मीडिया की खबरों को पढ़े जरूर परंतु उसपर विश्वास न करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details