लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बालाजी कंपनी के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे 50 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की इस बार होली फीकी रहेगी. गौरतलब है कि आउटसोर्सिंग के स्वास्थ्य कर्मियों को कंपनी ने बीते 7 माह से मानदेय भुगतान नहीं किया है जिसके कारण कर्मियों के पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है.
7 महीने से स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय का नहीं हुआ भुगतान, स्थानीय अधिकारियों ने भी लगाई गुहार - Barwadih Block Latehar
लातेहार में आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सात महीने से वेतन नहीं मिला है. कर्मियों के साथ स्थानीय अधिकारियों ने भी कई बार भुगतान करवाने को लेकर गुहार लगाई गई मगर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.
स्वास्थ्य कर्मियों को सात महीने से नहीं मिला वेतन
कर्मियों की माने तो कंपनी के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों ने भी कई बार भुगतान करवाने को लेकर गुहार लगाई गई मगर अब तक कोई सार्थक पहल नहीं की गई. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय सुबोध भी कर्मियों को कंपनी की ओर से मानदेय नहीं दिए जाने के बात स्वीकारते हैं और उन्होंने बताया कि कंपनी का यह रवैया लंबे समय से चला रहा है जिसके खिलाफ विभाग को भी पत्राचार किया गया है.