लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बारात निकलने से पहले मंगलवार 25 मई को दूल्हा हवालात पहुंच गया. दूल्हे के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी थी. इस बीच एक आदिवासी युवती के यौनशोषण की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने उसे घर से हिरासत में ले लिया. इसको लेकर इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.
बारात निकलने से पहले दूल्हा पहुंच गया हवालात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - नावाडीह गांव
लातेहार के नावाडीह गांव में 25 मई को एक युवक के घर के बाहर बारात के लिए गाड़ियां खड़ी थी और बारात निकलने की तैयारी चल रही थी. इस बीच पहुंची पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना था कि एक आदिवासी युवती ने उस पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-प्रेमी की निकली बारात, प्रेमिका ने दे दी जान
दरअसल, महुआडांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि नावाडीह गांव का युवक प्रमोद प्रसाद शादी का झांसा देकर 4 वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा है. जब भी वह युवक से शादी की बात करती तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल देता था. इसी बीच उसने दूसरी जगह शादी की तैयारी कर ली. युवती को पता चला कि प्रमोद का विवाह होने वाला है और उसकी बारात जाने वाली है. इस पर युवती महुआडांड़ थाना पहुंच गई और युवक के खिलाफ आवेदन दिया.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया
युवती के आवेदन पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
बारात जाने की हो चुकी थी पूरी तैयारी
आरोपी युवक की बारात निकलने की पूरी तैयारी हो गई थी. गाड़ियां भी घर के बाहर लग गई थी. परंतु इसी बीच पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई. इधर युवती के आरोप पर युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.