लातेहारः देश भर में प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज सोमवार को लातेहार पहुंचे. लातेहार में उन्होंने आलोक मोहन सेवा स्मृति संस्थान के तत्वावधान में संचालित मुफ्त अन्नपूर्णा भोजन वितरण केंद्र के साथ-साथ श्रीराम वाटिका का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित भक्तों के समक्ष श्रीराम कथा भी कही.
ये भी पढ़ेंः Queen Of Chhotanagpur! झारखंड का हिल स्टेशन नेतरहाट, यहां गर्मियों में होता है बसंत का अहसास
दरअसल लातेहार में समाजसेवी संस्था आलोक मोहन स्मृति सेवा संस्थान ने मुफ्त अन्नपूर्णा भोजन वितरण केंद्र का शुभारंभ किया है. इस केंद्र में प्रत्येक शनिवार और सोमवार को गरीबों के बीच संस्था के द्वारा मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी. इस केंद्र का उद्घाटन अयोध्या से पधारे श्रीराम कथा वाचक राजन जी महाराज ने किया. उन्होंने श्रीराम वाटिका का भी उद्घाटन विधिवत पूजन अर्चना कर किया.
भोजन से पहले भगवान को भोग लगाएं तो भोजन अमृत बन जाता हैःमुफ्त अन्नपूर्णा भोजन वितरण केंद्र तथा श्रीराम वाटिका के उद्घाटन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भागवत कथा कहते हुए राजन जी महाराज ने कहा कि भोजन करने से पहले उसे भगवान को भोग लगाना चाहिए. क्योंकि भगवान को भोग लगाते ही भोजन अमृत के समान हो जाता है. उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान की प्राप्ति का एकमात्र साधन उनका भजन करना और भजन सुनना है. जो लोग सच्चे मन से भगवान का भजन करते हैं और भगवान का भजन सुनते हैं, उनका कल्याण हो जाता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ वस्त्र धारण करने और माला लेकर ही भजन नहीं होता, बल्कि मन में भगवान के सच्चे स्वरूप को स्थापित कर जो भी काम करें उसे भगवान का काम समझना भी भजन होता है. जैसे यदि कोई माता घर में भोजन बना रही हो और उसके मन में यह धारणा हो कि यह भोजन वह भगवान के लिए बना रही है तो यही भोजन बनाने की प्रक्रिया उसके लिए भजन है.
बड़ी संख्या में उपस्थित हुए श्रद्धालु, चरण छूने को दिखे बेताबःराजन जी महाराज के लातेहार आगमन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच महाराज जी के चरण को छूने के लिए भी काफी बेताबी दिखी. इससे पहले स्वामी जी के लातेहार आगमन पर फूल मालाओं से लदे रथ पर बिठाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें शोभायात्रा के बीच कार्यक्रम स्थल पर लाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम वाटिका के संचालक रामनाथ अग्रवाल, श्याम किशोर अग्रवाल, अमित किशोर अग्रवाल, पंडित संतोष कुमार मिश्र, प्रमोद सारस्वत समेत अन्य लोगों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही.
अगले वर्ष लातेहार में करेंगे भव्य श्री राम कथाः कार्यक्रम के दौरान श्रीराम वाटिका के संचालक समाजसेवी रामनाथ अग्रवाल ने स्वामी जी से आग्रह किया कि अगले वर्ष लातेहार पधार कर यहां के लोगों को श्रीराम कथा के माध्यम से कृतार्थ करें. राजन जी महाराज ने इसके लिए सहमति जताते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि अगले वर्ष लातेहार में श्रीराम कथा कहने का उन्हें अवसर प्रदान करें.