लातेहार: शिक्षा के मामले में ये जिला हमेशा से पिछड़ा रहा है, ऐसे में जब देशभर में लॉकडाउन हुआ और स्कूल बंद हो गए, तो जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भी ठप हो गई थी. सबसे गंभीर स्थिति सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सामने उत्पन्न हो गई. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने के कारण उनके पास सरकारी स्कूल ही एकमात्र शिक्षा का साधन था, उस पर भी लॉकडाउन के कारण ताला लग गया और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह रुक गई. लेकिन सरकार के प्रयास से अब लॉकडाउन में भी ऑनलाइन शिक्षा मिल रही है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हुई.
ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत
इस समस्या के मद्देनजर सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षा का शुभारंभ किया. शुरू में तो इसका असर नहीं के बराबर दिख रहा था, लेकिन धीरे-धीरे सरकारी स्कूल के बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठाने लगे. वर्तमान समय में लगभग 27% बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. इसके तहत शिक्षा विभाग ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों का ग्रुप बनाकर उनके व्हाट्सएप पर टीचिंग मटेरियल भेजा जाता है. जिसके सहारे बच्चे पढ़ाई करते हैं और टीचिंग मेटेरियल में दिए गए निर्देश के अनुसार कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें-संथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक
क्या है छात्रा का कहना