झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: वज्रपात होने से लड़की की मौत, 24 घंटे में जिले में वज्रपात में गई तीन लोगों की जान

लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग गांव में गिरी बिजली की वजह से एक लड़की की मौत हो गई. 24 घंटे में वज्रपात से तीन लोगों की लातेहार जिले में मौत हो चुकी है.

latehar
वज्रपात से लड़की की मौत

By

Published : May 9, 2021, 5:56 PM IST

लातेहार: राज्य में कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है, रोज शाम को कई दिनों बारिश हो रही है, लेकिन रविवार को अचानक से बारिश और तूफान के बाद वज्रपात भी हुआ. इसी दौरान मननचोटाग के रहने वाले केदार सिंह की बेटी शोभा कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि खेत में कुछ काम से शोभा बाहर निकली थी, इसी दौरान वह वज्रपात का शिकार हो गई, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

ये भी पढ़े-लातेहार में वज्रपात से दो बच्चों की मौत, तीन घायल

1 दिन में वज्रपात में गंवाए तीन लोगों ने जान

शोभा कुमारी की मौत के बाद रविवार को लातेहार जिले में वज्रपात से मरने वालों की संख्या 3 हो गई. रविवार को ही जिले के मनिका थाना क्षेत्र में वज्रपात होने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. वहीं तीन दूसरे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

गांव में पसरा मातम

वज्रपात से बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया है. गांव के मुखिया प्रदीप सिंह ने जिला प्रशासन से मृत बच्ची के परिजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है. असमय बारिश और वज्रपात से लोगों की जान जाने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details