लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव के जंगल से एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट कहने से इंकार कर रही है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में फंसे दुमका के मजदूर, सीएम से लगाई गुहार, कहा- हमें भी घर भेजें
पुलिस कर रही छानबीन
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल डीएसपी विरेंद्र राम के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया कि युवती का शव क्षत-विक्षत हो गया था. पोस्टमार्टम के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.