लातेहारः रफ्तार के कहर ने लातेहार जिले में एक बच्ची की जान ले ली. घटना जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रहमणी गांव के पास एनएच 75 पर घटी है. इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक सड़क को जाम रखा. बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के पर सड़क जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ेंः टॉप इनामी माओवादी कमांडर काजेश गंझू गिरफ्तार, ऑपरेशन डबल बुल में रबिन्द्र गंझू के साथ था बच निकला
आक्रोशित लोगों ने किया जामः दरअसल 11 वर्षीय बच्ची सुनैना कुमारी अपनी नानी के साथ पास की दुकान में सामान लेने जा रहे थी. इसी दौरान रांची से डाल्टनगंज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे चल रही बच्ची को रौंद दिया. घटना के बाद जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक कार चालक तेज रफ्तार से डाल्टनगंज की ओर भाग गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर ही बच्ची के शव के साथ सड़क को जाम कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी लोगों को समझायाः घटना के बाद सड़क जाम की सूचना मिलने के पश्चात चंदवा प्रखंड विकास पदाधिकारी और चंदवा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि ग्रामीण किसी भी अधिकारी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को तत्काल उचित मुआवजा दिया जाए और बच्ची को धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ा जाए. घटना के बाद जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. बाद में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण समझे और अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया.
वाहन को पुलिस ने किया जब्तःइसी बीच पुलिस ने घटना की सूचना विभिन्न थाना को भी दे दी थी. सूचना के बाद पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान आरंभ किया गया और मनिका से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया. इधर जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने प्रशासन से मांग की है कि आबादी वाली जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाकर वाहनों की गति नियंत्रित की जाए. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सुविधा और मुआवजा दिया जाएगा. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.