लातेहार: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की आज चौथी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर डॉ कलाम की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहां छात्रों और सासंद ने उन्हें फूल माला अर्पित कर याद किया.
लातेहार: पुण्यतिथि पर याद आए 'मिसाइल मैन', सांसद और छात्रों ने दी श्रद्धांजलि - Dr. APJ Abdul Kalam
लातेहार के बालिक उच्च विद्यालय परिसर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान उनके दिए गए संदेशों को याद किया गया.
![लातेहार: पुण्यतिथि पर याद आए 'मिसाइल मैन', सांसद और छात्रों ने दी श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3959923-thumbnail-3x2-abdul.jpg)
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि
देखें पूरी खबर
जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बालिक उच्च विद्यालय परिसर में द्वारा डॉ कलाम की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जिला सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह समेत छात्र-छात्राएं समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके द्वारा दिए गए देश के योगदान को याद किया गया. स्कूली बच्चों ने भी डॉ कलाम के जीवनी पर प्रकाश डालने का भी काम किया है.