अवैध उत्खनन के लिए पत्थर माफियाओं ने लगाया बारूद, विस्फोट में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल - ईटीवी झारखंड
लातेहार और पलामू जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित मनिका थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव में पहाड़ी पर पत्थर माफियाओं ने सैकड़ों विस्फोटक लगाए थे जिसमें हुए विस्फोट से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
![अवैध उत्खनन के लिए पत्थर माफियाओं ने लगाया बारूद, विस्फोट में 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4054411-thumbnail-3x2-workers.jpg)
अवैध पत्थर उत्खनन क्षेत्र
लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के मानिकडीह गांव जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. इसी का लाभ उठाकर पत्थर माफिया खुलेआम पहाड़ों में जिलेटिन लगाकर विस्फोट और पत्थरों का अवैध उत्खनन करते हैं.
रविवार की रात इसी दौरान एक स्थान पर अचानक विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में आने से चार मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में जगेश्वर सिंह, नंददेव उरांव,अरूण उराव और अर्जुन उरांव शामिल हैं. घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. हालांकि, पूरे मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.