लातेहार: गुरुवार को लातेहार में आसमानी कहर देखने को मिला. चार अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं इसमें दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पहली घटना लातेहार जिले के महुआडांड़ में घटी. जहां मवेशी चरा रहे मदन नगेशिया की वज्रपात से मौत हो गई. इस घटना में जंगलू नागेशिया गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए महुआडांड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी घटना सदर प्रखंड के कैमा गांव की है. जहां महिला धनो देवी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई.