झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नया नक्सली संगठन बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे अपराधी, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लातेहार में चार अपराधी गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने नया नक्सली संगठन बनाकर आपराधिक घंटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

four criminals arrested in Latehar
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Jan 21, 2023, 5:32 PM IST

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नया नक्सली संगठन बनाकर खौफ पैदा कर रहे चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों के द्वारा जेपीसी नामक नक्सली संगठन बनाकर लगातार लेवी की मांग को लेकर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधियों में अनुज कुमार यादव, कन्हाई मिस्त्री, कैलाश कुमार और श्याम सुंदर यादव शामिल हैं. सभी पलामू के पाकी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-एक करोड़ की लेवी मांगने वाले टीएसपीसी के चार उग्रवादी गिरफ्तार, प्रिंटिंग प्रेस का संचालक भी धराया

दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के मल्हन और केकराही गांव के बीच कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना के बाद लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की गई. पुलिस ने चिन्हित स्थान को चारों ओर से घेर कर छापामारी आरंभ की. इस दौरान पुलिस ने 4 लोगों को अपराध की योजना बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली भी बरामद किया.

लेवी के लिए बनाया था संगठन:जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उक्त अपराधियों के द्वारा इन दिनों जेपीसी नामक उग्रवादी संगठन बनाकर रेलवे के तीसरे लाइन में काम करने वाले संवेदक के अलावे अन्य संवेदकों और व्यवसायियों से लेवी की मांग की जा रही थी. इनके द्वारा पिछले दिनों हिंसक घटना को अंजाम दिया गया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि चंदवा थाना क्षेत्र में एक बार फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये लोग सक्रिय हैं. सूचना पर पुलिस की टीम ने छापामारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में भी है मामला दर्ज:एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व में भी चंदवा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. उन्होंने कहा कि अनुज कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव मुख्य रूप से इस संगठन का संचालक था. इसके अलावा कुछ अन्य लोग भी इस ग्रुप में शामिल हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पुलिस को मिल रही है लगातार सफलता:लातेहार पुलिस को इन दिनों लगातार सफलता मिल रही है. पिछले एक माह के अंतराल में पुलिस ने दो ऐसे आपराधिक संगठनों को नेस्तनाबूद किया है जो लेवी के लिए पनप रहे थे. इन अपराधियों के अलावे नक्सलियों के खिलाफ भी पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है.

छापामारी में इनकी भूमिका सराहनीय:अपराधियों की गिरफ्तारी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जमील अंसारी, नारायण यादव, सुनील टूती, विश्वजीत तिवारी, रूपलाल प्रसाद, कैलाश मंडल, मिथिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details