झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cane Bombs Recovered: माओवादियों द्वारा छुपाए गए चार केन बम बरामद, पुलिस ने किया निष्क्रिय - Naxal news Jharkhand

लातेहार में माओवादियों द्वारा छुपाए गए चार केन बम बरामद (Four cane bombs recovered) किए गए हैं. जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक जंगल में माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम (bombs recovered hidden by Maoists) लगाए थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर बम को डिफ्यूज कर दिया है.

Four cane bomb recovered hidden by Maoists in Latehar
लातेहार

By

Published : Jun 18, 2022, 5:57 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लेकर माओवादियों द्वारा जंगल में (bombs recovered hidden by Maoists) लगाए गए 4 सीरीज केन बम बरामद (cane bombs recovered) कर पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- चतरा में 130 केन बम के साथ एक टीपीसी नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को निशाना बनाने की थी साजिश


लातेहार एसपी अंजनी अंजन (Latehar SP Anjani Anjan) को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इचाक जंगल में माओवादियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाए गए हैं. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से इचाक जंगल में छापेमारी अभियान चलाई गयी. इसी दौरान पुलिस ने जंगल में रास्ते के बीच फ्रीज में लगाए गए चार केन बम को बरामद किया.

जानकारी देते लातेहार एसपी


इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर बम को डिफ्यूज कर दिया गया. इसके लिए रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और पूरी सावधानी के साथ बम को निष्क्रिय किया गया. इस संबंध में एसपी ने बताया कि माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगा कर रखा था. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूर्व में ही सूचना मिल गई थी कि जिला के हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक जंगल के आसपास माओवादी सक्रिय हैं. उनकी पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना थी. लेकिन पुलिस के द्वारा माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया है. इस घटना के बाद पुलिस के द्वारा लगातार जंगल में छापा मारा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details