झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खेरवार की गोली मारकर हत्या, 2018 में किया था सरेंडर - Jharkhand News

लातेहार के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात गांव में पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खेरवार की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की रात 10-15 की संख्या में आए नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Former Naxalite commander Jeetan Singh Kherwar killed in Latehar
Former Naxalite commander Jeetan Singh Kherwar killed in Latehar

By

Published : Jul 15, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 4:21 PM IST

लातेहार:पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खेरवार की हत्या अज्ञात नक्सलियों ने गोली मारकर कर दी. शुक्रवार की सुबह मृतक का शव जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लात गांव के निकट बरामद किया गया. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर जतरु खेरवार ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस के दबाव के कारण मिली सफलता

दरअसल, पूर्व नक्सली कमांडर जीतन सिंह खरवार वर्ष 2018 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. मुख्यधारा में लौटने के बाद से जीतन अपने गांव लात में ही रहने लगा था. इसी बीच गुरुवार की रात लगभग 10 से 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली जीतन के घर पहुंचे और उसे लेकर गांव से थोड़ी दूर आगे गए. उसके बाद जीतन के सीने में उग्रवादियों ने लगभग 5 गोली मारी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी

शुक्रवार को ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना:इधर घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी. जिसके बाद छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.

मामले की की जा रही है जांच:घटना के संबंध में थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details