रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री लातेहार: जिले के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष और कोयला व्यवसाई भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की हत्या की घटना के बाद बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास बालूमाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजेंद्र साहू के परिजनों से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने इस दौरान वर्तमान की हेमंत सरकार पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने मौजूदा सरकार को अपराधियों और माफियाओं का शासन काल बताया.
यह भी पढ़ें:बालूमाथ में बवालः राजेंद्र साहू की मौत से आक्रोशित लोगों ने फूंका वाहन, रोड पर लगा दिया जाम
दरअसल, अपराधियों ने गोली मारकर राजेंद्र साहू की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद कई बड़े भाजपा नेता बालूमाथ पहुंचे थे. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी बालूमाथ पहुंचे. राजेंद्र साहू के परिजनों से मिलकर उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि राजेंद्र साहू के हत्यारों को सजा दिलाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि परिवार वालों के साथ पूरा भाजपा परिवार 24 घंटे साथ में खड़ा मिलेगा.
हेमंत सरकार पर जमकर निकाली भड़ास:इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास भी निकाली. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का संचालन अपराधी और माफिया तत्व कर रहे हैं. यह अपराधियों की सरकार है. आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. जज, वकील, पत्रकार, नेता, अधिकारी, चिकित्सक, आम लोग सभी की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब राज्य में खुलेआम आपराधिक घटनाएं ना हो. लेकिन, सरकार अपराधियों की संरक्षक बन कर बैठी है. राज्य में चारों ओर सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की असलियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि, कई बड़े आईएएस अधिकारी तथा अन्य लोग आज जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं.
घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग: रघुवर दास ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे लोग सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि राजेंद्र साहू हत्याकांड में शामिल अपराधियों और गिरोह का अविलंब पर्दाफाश करते हुए इस हत्याकांड के साजिश में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जाए. रघुवर दास के साथ सिमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक किशुन दास, लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे.