लातेहार: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने चार दिवसीय प्रवास के क्रम में लातेहार पहुंचे भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि सरकार ने अधिकारियों को सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है.
ये भी पढ़ें-नौटंकी करने में लगे हैं कांग्रेसी, झारखंड सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज: बीजेपी
लातेहार से बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर वार, कहा-प्रदेश अपराध में बना नंबर 1 अफसर वसूली में लगे
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पलामू प्रमंडल के चार दिवसीय प्रवास पर हैं. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लातेहार परिसदन भवन में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी पलामू प्रमंडल के दौरे के क्रम में लातेहार पहुंचे थे. इस कड़ी में बुधवार को उन्होंने परिसदन भवन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति महिला सुरक्षा को लेकर बनी हुई है. जेएमएम सरकार के गठन के 2 साल के अंतराल में 3000 से अधिक महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके हैं. सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों को राज्य की सुरक्षा के बदले वसूली के कार्य में लगा रखा है. इस कार्य से सत्ताधारी दल में शामिल लोगों की निजी तिजोरी भर रही है. उन्होंने कहा कि जो ईमानदार अधिकारी हैं उनकी इस सरकार में सुनने वाला भी कोई नहीं है.