लातेहार: जिले में पहले से ही 4 मजदूर कोरोना पॉजिटिव थे. जिनका इलाज लातेहार जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. इस प्रकार सोमवार को 5 नए मामले मिलने के बाद लातेहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या नौ हो गई है.
लातेहार में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 9 - Number of Corona positives in Latehar is 9
लातेहार में सोमवार को 5 मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. पांचों मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जो लगभग 5 दिन पहले बाहर से आए थे और वर्तमान में जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में हैं.
लातेहार में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव
इधर, कोरोना के 5 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है. सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को लातेहार कोविड-19 केयर सेंटर में आने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. लातेहार में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. इन मरीजों में पहले से ही कोरोना के लक्षण दिख रहे थे. ऐसे में इन मजदूरों को विशेष निगरानी में रखा गया था.