पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी का बयान लातेहार: एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में मो मजहर, नरेश प्रसाद, रुपेश कुमार नायक, राजा प्रसाद और प्रशांत उरांव शामिल हैं. सभी लातेहार थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के रहने वाले हैं. अपराधियों के पास से विदेशी बंदूक और गोलियां पर बरामद हुईं हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: सरायकेला में फायरिंग, दहशत फैलाकर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी की मांग
दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के मंगरा गांव के आसपास कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने फिराक में हैं. इसी सूचना के बाद एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापामारी की. पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर छापामारी करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी.
कोलियरी क्षेत्र में दहशत बनाने के फिराक में थे अपराधी:पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि ये अपराधी लातेहार जिले के तुबेद कोलियरी से लाभान्वित हुए ग्रामीणों और ठेकेदारों के बीच दहशत फैलाकर उनसे रंगदारी वसूलने के फिराक में थे. यहां डीवीसी कोल माइंस शुरू हुआ है और डीवीसी के द्वारा कई जमीन के मालिक को जमीन के बदले मिले पैसे मिले हैं. अपराधियों के द्वारा ऐसे लोगों को टारगेट कर पैसे वसूलने के लिए लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. धमकी से डरे जमीन के मालिकों के द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत भी की गई. जिसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी. मंगलवार को पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार अपराधी में मजहर और नरेश प्रसाद का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ की है जिसमें पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी से जमीन मालिकों को काफी राहत मिली है. हालांकि पुलिस अभी इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगा रही है. छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, गौरव सिंह, मोहम्मद शाहरुख समेत कई पुलिस के अधिकारी शामिल थे.