झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में मिले कोरोना के 5 मरीज, कुल संख्या हुई 31 - total number of corona patients in Latehar 31

लातेहार में सोमवार को 5 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या मरीजों की संख्या 31 हो गई है. मामले के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई.

Isolation center
आइसोलेशन सेंटर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:54 PM IST

लातेहार: जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद लातेहार में अब कोरोना वायरस संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 31 हो गई. हालांकि इनमें से 9 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. इस प्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 22 हो गई है.

सोमवार को लातेहार में मिले सभी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं. जो रेड जोन से वापस लातेहार आए थे. इन सभी को जांच के बाद जिले के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर मे रखा गया था. इस कारण मजदूर बाहरी लोगों के संपर्क में नहीं आए थे. ऐसे में वायरस का फैलाव नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में पहली बार एक साथ चलेंगे 4 कंपनियों के मालवाहक जहाज, IWAI ने दी अनुमति

क्या है सिविल सर्जन का कहना

लातेहार के सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी मजदूर जल्दी स्वस्थ होकर घर वापस लौट जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details