लातेहार: जिले की सदर थाना पुलिस ने एक दुष्कर्म मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन 5 युवकों पर दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना रविवार की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल रविवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के एक दलित मजदूर युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. सोमवार को मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस पीड़ित युवती को मेडिकल चेकअप के लिए लातेहार लाई थी और उसके बयान पर 5 आरोपियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हालांकि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच रितुघटा गांव से सटे जंगलों में छापेमारी कर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.