झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: कोयला व्यवसाई पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल- बाल बचे जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू - आरा टुंडी कोलियरी लातेहार

लातेहार में अपराधी बेलगाम हो गए है. सोमवार रात अपराधियों ने कोयला व्यवसाई और जिप उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू पर गोलियां चला दीं, लेकिन गनीमत रही कि गोली राजेंद्र साहू के बजाए उनके मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को लगी. अपराधियों ने ये गोली रंगदारी न देने के बदले चलाई थी. इसकी जिम्मेदारी अमन साहू गिरोह ने ली.

latehar
गोलीकांड में 2 घायल

By

Published : Jun 1, 2021, 11:07 AM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा टुंडी कोलियरी परिसर में सोमवार की रात हुई गोलीबारी में नया खुलासा हुआ है. अपराधियों ने लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मारने के इरादे से गोली चलाई थी लेकिन राजेंद्र साहू बाल-बाल बच गए. गोली उनके मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को लगी.

अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

ये भी पढ़े- जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी

कई दिनों से अपराधियों के निशाने पर थे

दरअसल राजेंद्र साहू अपराधियों के निशाने पर काफी दिनों से हैं. सोमवार की रात भी वे कोलियरी परिसर स्थित अपने कोल क्रशर के पास विजिट के लिए गए थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब-तक मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को गोली लग गई और वे घायल हो गए.

राजेंद्र ने दिखाई हिम्मत, अपराधियों को खदेड़ा

घटना के दौरान राजेंद्र साहू ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ दिया. अपराधियों के गोली चलाए जाने के बाद राजेंद्र साहू के निजी बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग आरंभ कर दिया. जवाबी फायरिंग होता देख अपराधी वहां से भागने लगे. अपराधियों को भागता देख राजेंद्र साहू ने अपने गाड़ी से 9 किलोमीटर तक अपराधियों को खदेड़ा. खुद को फंसता देख अपराधी अपनी मोटरसाइकिल जंगल के किनारे छोड़कर फरार हो गए.

घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. संदीप कुमार को एक गोली लगी थी, जबकि पप्पू केसरी को दो गोली लगी है.

रेकी कर रहे थे अपराधी

बताया जाता है कि अपराधी राजेंद्र साहू की रेकी कर रहे थे. राजेंद्र साहू कहां आ जा रहे हैं, इस पर अपराधी अपनी नजर बनाए हुए थे. अपराधी इस फिराक में थे कि मौका मिलते ही उन्हें नुकसान पहुंचाना था. राजेंद्र साहू के कोलियरी परिसर में पहुंचने के बाद अपराधियों ने उन्हें निशाना बना कर गोली चलाई.

राजेंद्र बने हैं अपराधियों के आंखों के किरकिरी

दरअसल जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू किसी भी अपराधी संगठन को रंगदारी के पैसे नहीं देते हैं. ऐसे में कई दूसरे कोयला व्यवसाई भी अपराधियों को पैसे देना बंद कर दिया है. इसी कारण अपराधी राजेंद्र साहू को टारगेट बना कर रखे हैं.

अमन साहू गिरोह ने ली जिम्मेदारी

घटना की जिम्मेदारी अमन साहू गिरोह ने ली है. गिरोह ने एक पर्चा भी फेंका है. जिसमें कहा गया है कि बॉस को मैनेज किए बिना कोयला उत्खनन या कोयला परिवहन करने वाले कंपनियों को मौत मिलेगी. राजेंद्र साहू काफी पहले से ही अपराधियों के निशाने पर हैं. लेवी और रंगदारी की मांग को लेकर अक्सर अपराधी उन्हें धमकी दे जाते हैं. कोलियरी परिसर में अपने वर्चस्व को स्थापित करने और भय बनाकर कोल व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का भी मानना है कि इस घटना को अंजाम अपराधियों ने रंगदारी को लेकर ही दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details