लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा टुंडी कोलियरी परिसर में सोमवार की रात हुई गोलीबारी में नया खुलासा हुआ है. अपराधियों ने लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह कोयला व्यवसाई राजेंद्र प्रसाद साहू को गोली मारने के इरादे से गोली चलाई थी लेकिन राजेंद्र साहू बाल-बाल बच गए. गोली उनके मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को लगी.
ये भी पढ़े- जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी
कई दिनों से अपराधियों के निशाने पर थे
दरअसल राजेंद्र साहू अपराधियों के निशाने पर काफी दिनों से हैं. सोमवार की रात भी वे कोलियरी परिसर स्थित अपने कोल क्रशर के पास विजिट के लिए गए थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जब तक किसी को कुछ समझ में आता तब-तक मुंशी संदीप कुमार और चालक पप्पू केसरी को गोली लग गई और वे घायल हो गए.
राजेंद्र ने दिखाई हिम्मत, अपराधियों को खदेड़ा
घटना के दौरान राजेंद्र साहू ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों को खदेड़ दिया. अपराधियों के गोली चलाए जाने के बाद राजेंद्र साहू के निजी बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग आरंभ कर दिया. जवाबी फायरिंग होता देख अपराधी वहां से भागने लगे. अपराधियों को भागता देख राजेंद्र साहू ने अपने गाड़ी से 9 किलोमीटर तक अपराधियों को खदेड़ा. खुद को फंसता देख अपराधी अपनी मोटरसाइकिल जंगल के किनारे छोड़कर फरार हो गए.
घटना के बाद दोनों घायलों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. संदीप कुमार को एक गोली लगी थी, जबकि पप्पू केसरी को दो गोली लगी है.