झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Latehar: गैंगवार में हुई जमील अंसारी पर फायरिंग! शुरुआती जांच में ये तथ्य आए सामने - लातेहार न्यूज

लातेहार में रविवार को हुई फायरिंग मामले की जांच चल रही है. शुरुआती जांच इस बात के संकेत दे रहे हैं कि यर घनटा गैंगवार का नतीजा है.

firing-on-jameel-ansari-in-gang-war-in-latehar
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 13, 2023, 11:19 AM IST

लातेहार: जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव में रविवार को हुई दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस भी इस मामले को गैंगवार ही मानकर छानबीन कर रही है. इस घटना के तार पलामू में सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़ा हुआ है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें-Firing in Latehar: लातेहार के महुआडांड़ में दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली

दरअसल, रविवार की दोपहर नेतरहाट थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव में अज्ञात अपराधियों ने पलामू निवासी जमील अंसारी को निशाना कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. इस घटना में जमील अंसारी के साथ-साथ एक अन्य ग्रामीण तिवारी नायक को भी गोली लग गई. दोनों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

अपराधिक इतिहास रहा है जमील अंसारी का:बताया जाता है कि जिस व्यक्ति को अपराधियों ने निशाना कर फायरिंग की थी उस जमील अंसारी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. हालांकि महुआडांड़ डीएसपी राजेश कुजुर का कहना है कि जमील अंसारी की हिस्ट्री की जानकारी पुलिस खंगाल रही है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों के साथ जमील अंसारी गांव के पास ही एक चौक के निकट बैठा हुआ था. उसी दौरान एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ लोग वहां आए. उन लोगों को देखते ही जमील अंसारी वहां से भागने लगा. भाग रहे जमील अंसारी को निशाना कर अपराधियों ने फायरिंग की. जिससे जमील अंसारी को 3 गोली लगी. वहीं, इस फायरिंग में एक बेकसूर ग्रामीण तिवारी नायक को भी एक गोली लग गई. डीएसपी ने बताया कि जिस प्रकार अपराधियों को देखकर जमील अंसारी भागने लगा था उससे स्पष्ट है कि वह अपराधियों को पहले से जानता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

पलामू के गैंगवार से तार जुड़े होने की आशंका:सूत्र बताते हैं कि इस गोलीबारी की घटना के तार पलामू के गैंगवार से जुड़ी हुई हो सकती है. सूत्रों की मानें तो जमील अंसारी पूर्व में आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका था. परंतु इन दिनों का डाल्टेनगंज छोड़कर बंगाल शिफ्ट हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि संगठन के साथ कुछ मतभेद या लेन-देन में गड़बड़ी होने के बाद जमील पलामू छोड़कर बंगाल जा बसा था. इसी बीच कुछ दिन पहले जमील वापस पलामू आया था और शुक्रवार को अपने ससुराल लूरगुमी आया था. जमील की रेकी कर रहे अपराधी उसे खोजते हुए यहां पहुंचे थे और इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

पहली बार हुई इस प्रकार की घटना:लातेहार केनेतरहाट थाना क्षेत्र के लूरगुमी गांव में पहली बार इस प्रकार की घटना होने से स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details