झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: वज्रपात से घर में लगी आग, कोई जनहानि नही - Thunderclap in Latehar

सोतम गांव में वज्रपात के कारण एक घर जलकर खाक हो गया. सौभाग्यवश घर में कोई नहीं था जिससे कोई मानवीय क्षति नहीं हुई. घर के सदस्य लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे हुए हैं.

वज्रपात
वज्रपात

By

Published : May 4, 2020, 9:52 AM IST

लातेहारःलॉकडाउन होने के कारण भले ही लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है, परंतु यही लॉकडाउन ने लातेहार के सोतम गांव निवासी मंगरा तूरी के पूरे परिवावज्रपात से र की जिंदगी बचा ली. मंगरा के बंद पड़े घर में सोमवार की सुबह वज्रपात हुई, जिससे पूरा घर जल गया, परंतु घर में किसी सदस्य के न रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल मंगरा तूरी के घर पर पूरे घर में आग लग गई, परंतु गनीमत यह रही कि उस समय घर में कोई भी नहीं था, जिस कारण जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

लॉकडाउन में फंस गया है परिवार

बताया गया कि मंगरा तुरी का पूरा परिवार रोजगार की तलाश में गांव से बाहर दूसरे राज्य में चला गया था. इसी बीच लॉकडाउन हो जाने के कारण वे लोग वापस गांव नहीं लौट पाए.

घर में ताला था. इसी दौरान अचानक घर पर वज्रपात हुआ, जिससे पूरा घर जल गया.

महुआ के सीजन में लौट आते हैं घर

गांव के अधिकांश मजदूर जो काम की तलाश में पलायन कर जाते हैं वह अप्रैल माह में महुआ और बीड़ी पत्ता का सीजन आते ही वापस घर लौट आते हैं, परंतु लॉकडाउन होने से इस बार मजदूर घर वापस नहीं लौटे.

लोगों का कहना है कि यदि मंगरा तूरी का परिवार यदि गांव में होता तो आज पूरा परिवार वज्रपात की चपेट में आ जाता. ऐसे में लॉक डाउन इस परिवार के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ. इस वज्रपात में सोतम गांव के त्रिवेणी सिंह घायल हो गए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल लातेहार में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details