लातेहारःजिले के चंदवा प्रखंड के चकला गांव स्थित अभिजीत पावर प्लांट परिसर में बुधवार को दो गुटों में जमकर हाथापाई होने का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि बंद पड़े अभिजीत ग्रुप में काम कर रहे हो कामगारों और स्क्रैप कटिंग कंपनी के प्रतिनिधि के बीच झड़प हुई है. फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढे़ं-Firing in Latehar: लातेहार में अपराधियों का दुस्साहस, रेलवे लाइन कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर की फायरिंग
स्क्रैप कटिंग कार्य का मजदूरों को नहीं मिला है भुगतानः दरअसल, चंदवा प्रखंड के चकला गांव में अभिजीत पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द होने के कारण यह पावर प्लांट पूर्ण होने से पहले ही अधर में लटक गया. पावर प्लांट का कार्य बंद होने के बाद प्लांट में स्क्रैप कटिंग का कार्य चल रहा है. पहले चरण में स्क्रैप कटिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अब दूसरे चरण में स्क्रैप कटिंग का कार्य आरंभ किया जाना था. लेकिन पहले चरण में काम करने वाले मजदूरों और अन्य कामगारों को पूरे पैसे का भुगतान कंपनी प्रबंधन के द्वारा नहीं किया गया.
भुगतान की मांग को लेकर कंपनी प्रतिनिधि से हुआ मजदूरों का विवादः रुपए के भुगतान को लेकर कामगार स्क्रैप कटिंग कंपनी के प्रतिनिधि से मिलने पहुंचे थे. कामगारों का कहना था कि पहले प्रथम चरण में हुए कार्य का पूरा भुगतान किया जाए, उसके बाद ही दूसरे चरण में स्क्रैप कटिंग का कार्य चालू होने दिया जाएगा. इस बात पर कंपनी के प्रतिनिधि और कामगारों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते कंपनी प्रतिनिधियों और मजदूरों में हाथापाई हो गई.