झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Leopard Attack: लातेहार के जंगल में खूंखार तेंदुए और युवक के बीच हुई भिड़ंत, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उल्टा पांव भागा तेंदुआ

लातेहार के जंगल में खूंखार तेंदुए ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के लिए युवक भी तेंदुए से भिड़ गया. लगभग 10 मिनट तक तेंदुए से युवक की लड़ाई चली. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की तेंदुए को उल्टा पांव भागना पड़ा. हालांकि इस हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-June-2023/jh-lat-animals-attacked-jh10010_21062023202654_2106f_1687359414_122.jpg
Leopard Attacked Young Man In Latehar

By

Published : Jun 21, 2023, 10:33 PM IST

लातेहार: जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात गांव निवासी युवक त्रिलोकी सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक तेंदुए से जा भिड़ा और उसे लड़ाई में हरा दिया. लगभग 10 मिनट तक तेंदुए से लड़ कर युवक ने न सिर्फ अपनी जान बचा ली, बल्कि तेंदुए को भागने पर मजबूर कर दिया. हालांकि इस घटना में युवक त्रिलोकी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-Latehar Wild Animals Attack: लातेहार में तेंदुआ का हमला! किसान की 6 बकरियों को मार डाला

मवेशी चराने गया था जंगल, हुआ तेंदुए से सामनाः दरअसल, त्रिलोकी सिंह अपने मवेशी को चराने गांव के बगल में स्थित जंगल में गया था. इसी बीच अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से युवक पहले तो घबरा गया, लेकिन बाद में साहस का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़ गया. लगभग 10 मिनट तक तेंदुए से युवक लड़ता रहा और जोर-जोर से शोर मचाने लगा. युवक की आवाज सुनकर आसपास जंगल में मवेशी चरा रहे अन्य लोग भी युवक को ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए. जहां लोगों ने देखा कि त्रिलोकी सिंह तेंदुए से लड़ रहा है. इसके बाद अन्य लोगों ने भी शोर मचाना शुरू किया और लाठी-डंडा लेकर दौड़े. अचानक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर तेंदुए का हौसला पस्त हो गया और वह जंगल की ओर भाग गया.

सूचना मिलते ही घायल से मिलने पहुंचे जिला परिषद सदस्यः इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिप सदस्य कन्हाई सिंह घायल से मिलने उसके गांव पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद जिप सदस्य ने मामले में तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन छिपादोहर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने घटना की जानकारी स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को भी दी. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं.

वन विभाग से मुआवजे की मांगः इधर, जिला परिषद सदस्य कन्हाई सिंह ने वन विभाग से घायल युवक के इलाज के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. जिप सदस्य ने बताया कि युवक अत्यंत गरीब है. ऐसे में सरकारी प्रावधान के अनुरूप घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए विभाग के द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि युवक का बेहतर इलाज कराया जा सके. जिप सदस्य की मांग पर वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घायल युवक के इलाज के लिए हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details