झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: फील्ड अफसर की मौत को बताया सड़क हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

लातेहार जिले में शुक्रवार को एक निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर रितेश चौबे की मृत्यु को सड़क दुर्घटना बताया जा रहा था. लेकिन शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चला है कि उसकी मृत्यु नहीं हुई है बल्कि गोली मारकर हत्या की गई है.

बरामद गोली

By

Published : Sep 7, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 1:44 PM IST

लातेहार: जिले में एक निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर रितेश चौबे की गोली मारकर हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की है. हालांकि, पुलिस और मृतक के परिजन के साथ-साथ चिकित्सक तक इनकी मौत का कारण सड़क दुर्घटना समझ रहे थे. लेकिन शनिवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया तब जाकर हत्या के कारणों का पता लग पाया.

देखें पूरी खबर


क्या है घटना
पलामू निवासी रितेश चौबे लातेहार में एक निजी फाइनेंस कंपनी में फील्ड अफसर के रूप में कार्यरत थे. शुक्रवार को वह लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में पैसे रिकवरी करने गए थे. इसी बीच लगभग 4:00 बजे उनके वरीय अधिकारी को किसी ने फोन किया कि लातेहार थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव के पास रितेश का एक्सीडेंट हो गया है. वहीं एंबुलेंस को भी इसकी सूचना दी गई. घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसी बीच घटना की सूचना उनके परिजनों को भी दे दी गई. देर रात मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखा. लेकिन पूरे शव पर चोट के कहीं भी कोई निशान नहीं थे. इस पर परिजनों का शक गहरा गया.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: पाकुड़ की जनता का मेनिफेस्टो


देर रात कराना चाहते थे पोस्टमार्टम
घटना के बाद कुछ लोग युवक का पोस्टमार्टम देर रात में ही कराना चाहते थे. इसके लिए डीसी से आदेश भी ले लिया गया था. लेकिन परिजनों ने रात में पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. सुबह जब युवक का पोस्टमार्टम किया गया तो स्पष्ट हुआ कि उसकी पीठ में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौत हुई है.


परिजनों को दो लोगों पर है शक
मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे 2 लोगों पर संदेह जाहिर किया है. मृतक के ससुर पीके पांडेय ने कहा कि धीरज दुबे से रितेश का पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था वहीं लातेहार डीही गांव निवासी रियाज मियां से भूमि को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर ही इन्होंने हत्या किया है. वही कंपनी पर भी उन्होंने शक जाहिर किया है.


पुलिस ने कंपनी के लोगों से की पूछताछ
घटना के बाद थाना प्रभारी नरेश प्रसाद ने कंपनी के लोगों से बातचीत की. जिसमें कंपनी के सहायक ने बताया कि जब उन्होंने रितेश के मोबाइल में फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस प्रकार की घटना घट गई है. इधर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details