झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्थर दिल पिता...पत्नी पर शक हुआ तो बेटे को उतारा मौत के घाट, रो-रोकर बेसुध हुई मां - लातेहार में आपराधिक मामले

लातेहार में शुक्रवार को एक पिता ने अपने चार माह के बच्चे को जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

father-killed-his-child-in-latehar
आरोपी पिता

By

Published : May 21, 2021, 8:04 PM IST

लातेहारःजिले में शुक्रवार को मानवता को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, यहां राजू टाना भगत ने अपने चार माह के बच्चे को जहर देकर मार डाला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-लातेहारः अपराधियों ने घर में घुसकर मारी ग्रामीण को गोली, गंभीर हालत में रिम्स रेफर


पत्नी से करता था झगड़ा
जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम गांव निवासी राजू टाना भगत को अपनी पत्नी पर शक था. इसी मामले को लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता रहता था. वह चार माह के अपने बच्चे को भी अपना नहीं मानता था. इसी मामले को लेकर शुक्रवार को भी पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पत्नी कुछ काम से बाहर गई थी. इसी दौरान राजू ने बच्चे को जहर खिला दिया. जिससे बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे की हत्या के बाद आरोपी पिता फरार
बच्चे की हत्या करने के बाद राजू टाना भगत वहां से फरार हो गया. उसकी पत्नी बच्चे को मृत देखकर रोने चिल्लाने लगी. जिससे आस पास के लोग जमा हो गए. मामले की सूचना पर पहुंचे बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की छानबीन की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details