लातेहारः जिले में कृषि मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में किसानों के द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई. इन उत्पादों में 10 किलो का कद्दू 5 किलो का पपीता और 10 किलो का कोहड़ा आकर्षण का केंद्र रहा.
और पढ़ें- महिला दिवस विशेष : गरीबों की जमीन के लिए लड़ने वाली जगन्नाथन
दरअसल राज्य सरकार के निर्देशानुसार लातेहार जिला मुख्यालय में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मेले में जिले भर के किसान अपने बेहतर उत्पादों को लाए और प्रदर्शनी में लगाए. मुख्य उत्पादों में 10 किलो का कोहड़ा, 10 किलो का कद्दू, 5 किलो का मूली, 5 किलो का पपीता समेत अन्य उत्पाद शामिल है. जिन्हें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं.
लातेहार में होने लगी उन्नत खेती
कृषि मेला में किसानों की ओर से लगाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी से स्पष्ट हुआ कि लातेहार जिले में भी अब किसान उन्नत खेती करने लगे हैं. महिला किसान पार्वती देवी, किसान गोपाल सिंह आदि ने बताया कि वे लोग 5 किलो का पपीता,10 किलो का कद्दू कोलकाता सेमी, चना समेत अन्य उत्पाद लाए हैं. वहीं इस संबंध में कृषि विभाग के कृषि निरीक्षक बलबीर सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में किसानों की ओर से सब्जी के अलावा दलहन और तिलहन का भी प्रदर्शनी लगाया गया है.