लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में किसानों की ओर से समाधि सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को समाप्त हो गया. चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे और यथासंभव किसानों की मांग को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे.
दरअसल लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के किसान झारखंड किसान सभा के बैनर तले कृषि ऋण माफ करने की मांग को लेकर समाधि सत्याग्रह आंदोलन आरंभ किए थे. जिसके तहत किसान जमीन में गड्ढा खोदकर समाधि लेकर सत्याग्रह कर रहे थे. समाजसेवी अयूब खान के नेतृत्व में आयोजित इस सत्याग्रह आंदोलन में चंदवा प्रखंड के 20 से अधिक किसान समाधि सत्याग्रह पर बैठे हुए थे.