लातेहार: जिले में बज्रपात का कहर जारी है. बुधवार को आसमानी बिजली एक किसान पर मौत बनकर गिरी. किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सदर थाना क्षेत्र के बतात गांव निवासी किसान विनोद सिंह अपने खेतों में खाद डालने गए थे. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी और बारिश के साथ वज्रपात हुई. खेत में काम कर रहे विनोद सिंह वज्रपात की चपेट में आते ही अचेत होकर खेत में गिर गए.
पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया अस्पताल
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही जेएमएम नेत्री विलासी टोपनो, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार और समाजसेवी अशोक सिंह मृतक के परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. प्रतिनिधियों ने मामले को लेकर लातेहार अंचल अधिकारी को भी सूचना दी और मृतक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:पैंगोंग क्षेत्र में गतिरोध : भारत-चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत
बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
किसान विनोद सिंह के 2 पुत्र हैं. एक 6 साल का और दूसरा 3 साल का. खेत की ओर जाने से पहले विनोद सिंह ने दोनों बच्चों को प्यार करते हुए घर में रहने की बात कही थी. उनकी मौत की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.