झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परिवार ने दाह संस्कार से किया इंकार तो पड़ोसी ने दी मुखाग्नि - लातेहार में मोहल्ले वालों ने किया दाह संस्कार

लातेहार के बरवाडीह प्रखंड अंर्तगत पहड़तल्ली मोहल्ले में लगभग 40 वर्षो से बिहार के पटना के रहने वाले 75 वर्षीय विष्णुदेव ठाकुर की रविवार सुबह मौत हो गई. घटना की जानकारी विष्णुदेव ठाकुर के परिवार को दी गई लेकिन परिवार वालों ने यहां आकर दाह-संस्कार करने से मना कर दिया.

family refused to be Cremation in latehar
परिवार ने शव के दाह संस्कार से किया इंकार

By

Published : Jun 2, 2020, 7:15 PM IST

लातेहार: रिश्तो को निभाने में जब अपने पीछे हट जाए तो समाज अपना मानव धर्म निभाते हुए मिसाल पेश करने का हमेशा काम करता है. जिसका ताजा वाक्या लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंर्तगत पहड़तल्ली में देखने को मिला. जहां पहड़तल्ली मोहल्ले में लगभग 40 वर्षो से बिहार के पटना के रहने वाले 75 वर्षीय विष्णुदेव ठाकुर झोपड़ी बना कर रहते थे. रविवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

मौत की घटना की जानकारी विष्णुदेव ठाकुर के परिवार के सदस्यों को मोहल्ले वालों ने फोन के माध्यम से दिया, लेकिन परिवार के लोगों ने शव को ले जाने और दाह संस्कार करने की प्रक्रिया से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद मोहल्ले वासियों ने दाह संस्कार करने के लिए शव की मांग की.

ये भी पढ़ें-झारखंड की अर्थव्यवस्था पर कोरोना की काली छाया, रेवेन्यू कलेक्शन के लिए उठाए जा रहे कदम

पुलिस ने शव मोहल्ले के लोगों को सौंपते हुए दाह संस्कार करने की इजाजत दे दी. जहां सोमवार की देर शाम पूरे हिंदू रीति रिवाज से मृतक विष्णु देव ठाकुर का आदर्श नगर स्थित शवदाह गृह में दाह संस्कार किया गया. मोहल्ले के रहने वाले गौरव यादव ने मृतक विष्णु देव ठाकुर को मुखाग्नि दी. इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details