लातेहार: रिश्तो को निभाने में जब अपने पीछे हट जाए तो समाज अपना मानव धर्म निभाते हुए मिसाल पेश करने का हमेशा काम करता है. जिसका ताजा वाक्या लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंर्तगत पहड़तल्ली में देखने को मिला. जहां पहड़तल्ली मोहल्ले में लगभग 40 वर्षो से बिहार के पटना के रहने वाले 75 वर्षीय विष्णुदेव ठाकुर झोपड़ी बना कर रहते थे. रविवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई.
मौत की घटना की जानकारी विष्णुदेव ठाकुर के परिवार के सदस्यों को मोहल्ले वालों ने फोन के माध्यम से दिया, लेकिन परिवार के लोगों ने शव को ले जाने और दाह संस्कार करने की प्रक्रिया से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी कानूनी प्रक्रिया करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर मौत के कारणों की जांच करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद मोहल्ले वासियों ने दाह संस्कार करने के लिए शव की मांग की.