लातेहार: बरवाडीह पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस कप्तान को प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना में नकली शराब का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई.
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान महोदय को सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाई गई. खुरा ग्राम निवासी अजय साहू के घर में छापेमारी की गई, जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के सीकर समेत नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.