झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: नकली शराब कारोबार का खुलासा, एक गिरफ्तार

बरवाडीह थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान महोदय को सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाई गई. खुरा ग्राम निवासी अजय साहू के घर में छापेमारी की गई, जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के सीकर समेत नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

By

Published : May 1, 2020, 8:10 PM IST

Fake liquor business disclosed in latehar
थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान महोदय को सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाई गई. खुरा ग्राम निवासी अजय साहू के घर में छापेमारी की गई, जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के सीकर समेत नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

लातेहार: बरवाडीह पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार का खुलासा किया है. पुलिस कप्तान को प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बरवाडीह थाना में नकली शराब का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई.

थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब के कारोबार को लेकर पुलिस कप्तान महोदय को सूचना मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी अभियान चलाई गई. खुरा ग्राम निवासी अजय साहू के घर में छापेमारी की गई, जहां उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घर से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की सामग्री के साथ-साथ कई अंग्रेजी शराब के ब्रांड के सीकर समेत नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें:झारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर

वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि अजय साहू के साथ-साथ बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले राजकुमार साहू की इस कारोबार में सहभागिता है. दोनों इस कारोबार को लंबे समय से कर रहे थे. इसके साथ ही दोनों आरोपी बरवाडीह में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में कर्मचारी के रूप में काम करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details