झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेवी नहीं मिलने पर उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य किया बाधित, जेसीबी को किया क्षतिग्रस्त - लातेहार में उग्रवादी

लातेहार में उग्रवादियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. उग्रवादियों ने लेवी नहीं मिलने पर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य को रोक दिया है. इस दौरान उन्होंने वहां काम कर रहे जेसीबी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

क्षतिग्रस्त जेसीबी

By

Published : Sep 22, 2019, 9:11 PM IST

लातेहारः जिले में एक बार फिर से उग्रवादियों का आतंक बढ़ गया है. लेवी नहीं मिलने के कारण रविवार को हथियार बंद उग्रवादियों ने जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के हेहेगड़ा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य को रोक दिया. उग्रवादियों ने इस दौरान वहां काम कर रहे जेसीबी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें - रांचीः 2 दुष्कर्मियों को मिली काल कोठरी, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

लेवी नहीं मिलने पर मचाया उपद्रव

जानकारी के अनुसार, हेहेगड़ा से नावाडीह तक चार किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य आरंभ था. उग्रवादियों को इस कार्य में मुहमांगी लेवी नहीं मिली थी. इसी से नाराज होकर उग्रवादी सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन के साथ तोड़फोड़ करते हुए मौके पर मौजूद कर्मियों को धमकाया और बिना संगठन के निर्देश के काम ना करने की धमकी दी. इससे मजदूरों ने डरकर सड़क निर्माण का कार्य बंद कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए सड़क निर्माण में लगे कर्मियों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की. हलांकि पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. वहीं, ग्रामीण भी कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details