झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में मतदान जारी, विशेष व्यवस्था के बाद दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह - लातेहार में पहले चरण का मतदान जारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. लातेहार में मतदान जारी है, यहां पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विषेश व्यवस्था की गई है.

excitement among disabled voters in Latehar
दिव्यांग मतदाताओं में दिखा उत्साह

By

Published : Nov 30, 2019, 12:31 PM IST

लातेहार: जिले में पहले चरण के लिए मतदान जारी है. इसे लेकर दिव्यांग मतदाताओं में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. चंदनडीह मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. इस बूथ पर दिव्यांग मतदाता राजकुमार ने सबसे पहले मतदान किया.

लातेहार में मतदान जारी

राजकुमार के अलावा अन्य दिव्यांग मतदाताओं ने भी इस बूथ पर आकर मतदान किया. दिव्यांग राजकुमार के संबंध में उसके पड़ोसी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि राजकुमार वोटिंग करने को लेकर 4 दिन पहले ही उत्साहित था. उन्होंने कहा कि सभी चुनाव के दौरान राजकुमार का उत्साह इसी प्रकार रहता है.

इसे भी पढ़ें:-पहले चरण की वोटिंग: 1790 संवेदनशील बूथों पर CRPF-BSF ने संभाला मोर्चा, 2556 दागियों पर भी होगी नजर

लातेहार के सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले मतदान करवाया जा रहा है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन के ने वाहन की व्यवस्था भी करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details