लातेहार:राज्यसभा में सोमवार को जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन का बिल पास हो गया. जिसके बाद इस बिल को लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजद के रामचंद्र सिंह ने सरकार के द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया है. पूर्व विधायक ने यह बयान पार्टी की लाइन से हटकर दिया है, आरजेडी ने सदन में इस प्रस्ताव का विरोध किया है.
लातेहारः पूर्व आरजेडी एमएलए ने पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान, जम्मू-कश्मीर पर सरकार के फैसले का किया स्वागत - जम्मू कश्मीर में धारा 370
राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने पर जम्मू कश्मीर में धारा 370 को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया गया. केंद्र सरकार के इस कदम का जहां कुछ नेता इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे ऐतिहासिक फैसला बता रहे हैं.
राजद नेता रामचन्द्र सिंह
रामचंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वर्षों से चली आ रही विवादित जम्मू कश्मीर की धारा 370 को खत्म करना सरकार का ऐतिहासिक फैसला है जो देश हित में है. उनका यह बयान तब आया है जब राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिल का विरोध किया है.