झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः MCC के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - एमसीसी माओवादी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या

लातेहार में एमसीसी संगठन के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 65 वर्षीय पूर्व एरिया कमांडर जयनाथ गंझू को दो अपराधियों ने चलती गाड़ी से गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई.

लातेहारः माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शव

By

Published : Dec 19, 2019, 7:41 AM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमारवाड़ी ग्राम में माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर जयनाथ गंजू उर्फ जुगल जी को बुधवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बाइकसवार अपराधियों ने घर के पास ही घटना को अंजाम दिया.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- निर्भया केस : दोषियों के डेथ वॉरंट पर सुनवाई सात जनवरी तक के लिए टली

सड़का निर्माण विवाद

जानकारी के अनुसार जयनाथ गंझू अपनी मोटरसाइकिल से चमातु से अपने घर फुलबसिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक लाल रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा कर घर के समीप तालाब के पास ओवरटेक कर चलती गाड़ी में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.


घटना की सूचना पाकर बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष पासवान दलबल के साथ अमरवाड़ी पहुंच गए. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद जयनाथ के पुत्र धर्मेंद्र गंजू ने बताया कि 15 दिन पहले एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसमें उसके पिता और दोनों भाई उस काम को रोकने गए थे. इसी बीच चमातू ग्राम निवासी चेतलाल रामदास, सतनारायण साहू, शीतल साहू, त्रिवेणी साव सभी ग्राम चमातू ने धमकी दी थी कि उन्हें अगवा कर लेंगे. धर्मेंद्र ने कहा कि उसे शंका है कि इन्हीं लोगों ने साजिश कर उसके पिता की हत्या की है. इधर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details