झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - लातेहार में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निंद्रा गांव के निकट पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से जमकर गोली चलीं.

नक्सली मुठभेड़
नक्सली मुठभेड़

By

Published : Dec 16, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:33 PM IST

लातेहारः जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निंद्रा गांव के निकट बुधवार को पुलिस और टीपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में टीपीसी के एक नक्सली के मारे जाने की खबर है.

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़.

पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस का सर्च अभियान जारी है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि लातेहार और रांची जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित निंद्रा गांव के निकट जंगल में टीपीसी के नक्सली जमे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.

इसी सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. पुलिस जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही नक्सलियों ने पुलिस को निशाना बनाकर गोली चलाना आरंभ कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस घटना में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है.

जंगल का लाभ उठाकर भागे नक्सली

लगभग 1 घंटे तक दोनों ओर से जमकर गोली चलीं, परंतु खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.

यह भी पढ़ेंःउग्रवादी दिनेश खेरवार रांची से गिरफ्तार, रंगदारी मांगने में हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि सर्च अभियान पूरा होने के बाद ही मुठभेड़ के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी.

हथियार भी हुए बरामद

सूचना के अनुसार मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों के कुछ हथियार को भी बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक जंगल में सर्च अभियान जारी है. लातेहार जिले में इन दिनों नक्सलियों की गतिविधि अचानक काफी बढ़ गई है. जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details