लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया गांव में शुक्रवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए. इस वारदात में चंदवा थाना में पदस्थापित दरोगा सुकरा उरांव समेत तीन जवान शहीद हुए.
जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती में निकली पीसीआर वैन को नजदीक से टारगेट कर उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तबतक दरोगा, चालक और जवानों को गोली लग गई. इस फायरिंग में पीसीआर में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
एनकाउंटर में चार जवान शहीद
एनकाउंटर में एसआई सुकरा उरांव, चालक यमुना प्रसाद, जवान, सिकंदर सिंह गोली लगने के बाद घटनास्थल में ही शहीद हो गये जबकि शंभु प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें 8 गोलियां लगी थी. उनकी गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
शौच के लिए उतरे थे जवान
वहीं, एक अन्य जवान दिनेश राम फायरिंग से कुछ दी पहले गाड़ी से उतरकर लघुशंका के लिए बाहर गए थे. गोली चलने की आवाज सुनकर उन्होंने छिपकर अपनी जान बचायी. फायरिंग की सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रविशंकर सिंह और चंदवा थाना प्रभारी मोहन पांडेय जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस घटनास्थल छापामारी अभियान शुरू कर दिया है.