लातेहार: जिला के गारू थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरी जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक शख्स के मारे जाने की भी सूचना है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके से चार हथियार पुलिस ने जब्त किए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी पुलिस अधिकारियों की ओर नहीं की गई है. ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि मारा गया व्यक्ति माओवादी है या फिर ग्रामीण, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में ब्लैक फंगस के मिले 8 नए मरीज, अब तक 20 की लोगों की गई जान
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली या ग्रामीण, हो रही जांच
लातेहार के गारु थाना क्षेत्र के पीरी जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मारा गया व्यक्ति नक्सली है या ग्रामीण, इसकी जांच की जा रही है. पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि मारा गया व्यक्ति नक्सली है या ग्रामीण इसकी जांच जारी है. मौके से हथियार बरामद हुए हैं. अगले कुछ घंटों में जांच कर पता चल जाएगा कि मारा गया व्यक्ति कौन है. पुलिस-माओवादी की मुठभेड़ की सूचना पर घटनास्थल के लिए वरीय अधिकारी रवाना हो गए हैं.
सर्च अभियान में हथियार बरामद
पुलिस को सूचना मिली कि पीरी जंगल में माओवादी कमांडर छोटू खेरवार के नेतृत्व में माओवादियों का दस्ता जमा हुआ है. सूचना पर झारखंड जगुआर पुलिस की टीम छापामारी करने जंगल में गई. इसी बीच पुलिस पर माओवादियों ने अचानक फायरिंग कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भागने लगे. इसी दौरान एक माओवादी वहीं ढेर हो गया. घटना के बाद पुलिस टीम जंगल में सर्च अभियान चला रही है.