झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग

लातेहर में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बालूमाथ के दोकर जंगल में मुठभेड़ हुई है. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख जेजेएमपी उग्रवादी भाग खड़े हुए.

encounter between police and jjmp naxali in latehar
लातेहार में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Apr 15, 2022, 12:15 PM IST

लातेहारः जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर जंगल में शुक्रवार को पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए हैं. पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है.


दरअसल लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादियों का एक दस्ता किसी घटना को अंजाम देने को लेकर दोकर जंगल में रुका हुआ है. इस सूचना पर एसपी ने पुलिस की टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी आरंभ करवाई. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही उग्रवादियों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. लगभग आधा घंटा तक दोनों ओर से फायरिंग होने के बाद खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग गए.

सर्च अभियान जारीःघटना के बाद पुलिस की टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले दैनिक उपयोग की वस्तुओं को बरामद किया है. बता दें कि बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लेवी वसूलने के लिए उग्रवादी सक्रिय हैं. इन थाना क्षेत्रों में संचालित कोलियरी और अवैध रूप से की जा रही कोयले की तस्करी से लेवी वसूलने के लिए उग्रवादी सक्रिय हो गए हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने से उग्रवादियों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details