लातेहार:जिले के बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड सहित आस-पास के क्षेत्रों में हाथियों का आतंक जारी है. देर रात जंगली हाथियों ने दो ग्रामीणों के घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं, बड़े पैमाने पर धान के फसल को भी बर्बाद कर दिया.
हाथियों का आंतक जारी
देर रात हाथियों के झुंड बालूमाथ ने विशुनपुर गांव में पहुंचकर किसानों के खेतों में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं, हाथियों ने सतीश उरांव के घर को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. हालांकि, विशुन देव के परिजन किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई. इसके बाद हाथियों का झुंड हेरहंज थाना क्षेत्र के पुरनी टोला निवासी राजकुमार गंझु के घर को भी ध्वस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से भगाया.